Jul 9, 2024, 09:37 AM IST

मृत्यु से पहले अर्जुन को कौन सा बहुमूल्य ज्ञान दिए थे पितामह भीष्म  

Ritu Singh

महाभारत युद्ध में अपने ही प्रिय अर्जुन के हाथों बाणों की शय्या पर लेटे पितामह भीष्म ने मौत से पहले अर्जुन को एक अनमोल ज्ञान दिया था.

युद्ध में घायल होने के बाद भी क्योंकि भीष्म को इच्छा मृत्यु का वरदान था इसलिए वह युद्ध के अंत तक खुद को जीवित रखे थे.

हर दिन शाम को युद्ध समाप्ति के बाद पांडव भीष्म से मिलने जाते थे और तब भीष्म ने अर्जुन को अपनी मौत से कुछ दिन पूर्व कुछ बाते बताईं थीं.

भीष्म के इस ज्ञान को सुनकर अर्जुन बिलख कर रो पड़े थे, चलिए जानें क्या कहा था पितामह ने ऐसा.

भीष्म ने कहा था हे अर्जुन-तुम युद्ध जीत जाओ तो भी सुख के लिए कभी मर्यादा का त्याग मत करना.

सत्ता हाथ में आए तो उसका उपभोग करने में मत लगना, बल्कि अपनी प्रजा को अपने पुत्र की तरह मानकर काम करना.

दूसरों का अपमान करना, अहंकार और दम्भ में रहना ही मनुष्य के सबसे बड़े शत्रु हैं. इससे बचकर रहना.

तुम जीत जाओ तब भी न घमंड में आना क्योंकि युद्ध तुमने अपनों को मारकर जीता है और ये युद्ध तुमने अहंकार और अधर्म को खत्म करने के लिए ही किया था.

ये बात सुनते ही अर्जुन बिलख-बिलख कर रो पड़े थे क्योंकि पितामह ने इसके बाद अपने प्राण भी त्याग दिए थे.