Feb 25, 2024, 06:25 AM IST

क्या था भगवान राम के धनुष का नाम?

Ritu Singh

रामायण से लेकर महाभारत तक में महान धनुर्धरों या योद्धाओं के अस्त्रों का नाम भी होता था. 

अर्जुन के धनुष का नाम गांडीव और कर्ण के धनुष का नाम विजय था. लेकिन क्या आपको भगवान राम के धनुष का नाम पता है?

मान्यता है कि राम का धनुष एक चमत्कारी धनुष था. गुरु वशिष्ठ ने भगवान राम को अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा दी थी.

भगवान राम के धनुष को कोदंड कहा जाता था. यह बहुत प्रसिद्ध धनुष था. इसीलिए श्री राम को कोदंड भी कहा जाता था.

'कोदंड' का अर्थ है बांस से बना हुआ. कोदण्ड एक प्रभावशाली धनुष था. जिसे उठाने से लेकर चलाना तक किसी भी योद्धा के बस की बात नहीं थी.

इसी धनुष से रामजी ने लंका तक पहुंचने के लिए समुद्र पर तीर चलाया और उसका पानी सुखा दिया था.

प्राचीन काल में धनुष जानवरों के सींग या बांस लकड़ी के बनाये जाते थे. धनुष की डोरियां बांस या अन्य वृक्षों के रेशों से बनाई जाती थीं.

पुराणों में उल्लेख है कि लकड़ी के धनुष की लंबाई छह फीट तक होती थी. छोटा धनुष भी कम से कम लगभग साढ़े चार फुट तक का होता था.

कोदण्डमण्डन नामक पुस्तक में 18 प्रकार के धनुषों का उल्लेख है, जो इस बात पर निर्भर करते हैं कि प्रत्यंचा भारी है या हल्की. उनके अलग-अलग वजन और माप भी दिए गए हैं.