Apr 13, 2024, 12:36 PM IST

भगवान राम का धनुष कि कितनी थी लंबाई, अद्भुत थीं इसकी खूबियां

Ritu Singh

भगवान राम का धनुष कोदंड बांस से बना था लेकिन इस अस्त्र में कई ऐसे और ताने-बने थे जो इसे अद्भुत बनाते थे.

भगवान राम के धनुष की लंबाई और भार के अलावा इसकी कई और खासियतें थीं.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, सीता को छुड़ाने के लिए लंका जाते समय राम ने इसी धनुष से तीर चलाकर समुद्र का पानी सुखा दिया था.

कोदंड एक चमत्कारिक धनुष था जिसे हर कोई न तो उठा सकता था न धारण कर सकता था, इसे तरह तरह अभिमंत्रित किया गया था.

रामजी का धनुष ऐसा था, जिसका छोड़ा गया बाण लक्ष्य को भेदकर ही वापस आता था.

धनुष स्थैतिक ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदल देता था और इससे चले बाण में अद्भुत शक्ति होती थी.

लोक कथाओं के अनुसार यह धनुष साढ़े पांच हाथ लंबा और कई किलो का था. कई जगह से 100 किलो का बताया गया है, लेकिन ये पुष्ट नहीं है.