Jul 7, 2024, 02:05 PM IST

मेघनाद को भगवान राम क्यों नहीं मार सकते थे?

Ritu Singh

रावण के बड़े बेटे मेघनाद को इंद्रजीत भी कहा गया था क्योंकि उसने इंद्रतक को युद्ध में हरा दिया था. 

मेघनाथ के जन्म के समय रावण ने सभी ग्रह-नक्षत्रों को बंधक बना कर शुभ मुहूर्त रखने के लिए बाध्य किया था और यही कारण था कि वह बेहद शक्तिशाली था.

मेघनाद को जो वरदान मिले तो उसके अनुसार केवल लक्ष्मण ही उसे मार सकते थे क्योंकि लक्ष्मण में ही वो खूबिया थीं.

बेशक रावण और कुंभकर्ण बहुत बहादुर थे, लेकिन मेघनाद इनसे भी बड़ा योद्धा था.

असल में मेघनाद को ब्रह्मा जी से 3 वरदान मिले थे कि पृथ्वी पर उसे सिर्फ वही मार सकता जो जो 14 वर्षों तक न सोया हो और....

जो 14 वर्षों तक न सोया हो, जिसने 14 वर्षों तक किसी स्त्री का मुख न देखा हो तथा जिसने 14 वर्षों तक कुछ भी न खाया हो.

वनवास के दौरान लक्ष्मण इन सब नियमों का पालन किया था. और यही कारण था कि केवल लक्ष्मण ही मेघनाद को मार सके थे.