Feb 25, 2024, 12:43 PM IST

हाथ जोड़कर कभी न करें शनिदेव की पूजा

Ritu Singh

शनिदेव की पूजा आम देवताओं की तरह नहीं होती है. अगर आप शनिदेव की पूजा में हाथ जोड़कर खड़े होते हैं तो इसे तुरंत बंद कर दें.

क्योंकि शनिदेव की पूजा के कुछ नियम हैं. उस नियम के तहत पूजा करते हुए आपके हाथ आगे नहीं पीछे बंधे हुए होने चाहिए. 

शनिदेव न्याय के देवता हैं और उनके सामने आप एक अपराधि की तरह ही खड़े हों. उनकी आंखों में देखने की भी भूल न करें. हमेशा नीचे देखना चाहिए

शनिदेव की पूजा करते समय उनके सामने खड़े होना मना है, बल्कि आपको तिरछा खड़ा होना होगा.

शनिदेव को काले वस्त्र, लोहे की वस्तु, सरसों का तेल और उड़द की दाल जैसी चीजों का भोग लगाना चाहिए लेकिन उस भोग को कभी आप न खाएं या प्रयोग करें.

शनिदेव से अगर आपको प्रार्थना करनी है तो आप हाथ को तभी जोड़ें जब मन में उन्हें याद कर रहे हों.

शनिदेव को छूने का भी कभी प्रयास न करें.  

शनिदेव की पूजा हमेशा मंदिर में ही करनी चाहिए.