हर 12 साल बाद महाकुंभ प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में यह आयोजन होता है.
साल 2025 में महाकुंभ लगने जा रहा है. कब और कहां चलिए विस्तार से जान लें.
इस बार प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा.
13 जनवरी से शुरू होकर ये मेला 26 फरवरी तक चलेगा.
महाकुंभ में कई अखाड़े शामिल होंगे. देशभर में फैले अखाड़े के नागा संन्यासी, महामंडलेश्वर, महंत, साधु-संत और मठाधीश इसमें शामिल होंगे.
बता दें कि दशहरे के दिन से ही यानी 12 अक्तूबर, 2024 को विजयदशमी पर प्रयागराज के लिए प्रस्थान करने लगे हैं.
3 नवंबर को यम द्वितीया पर हाथी-घोड़े, बग्घी, रथों और पालकियों के साथ जूना अखाड़े की पेशवाई प्रवेश करेगी .
अखाड़े के रमता पंच, नागा संन्यासी, मठाधीश, महामंडलेश्वर, आश्रमधारी शहर से बाहर रामपुर में स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा पर पहुंच चुके हैं.
बता दें कि महाकुंभ में स्नान करने मात्र से व्यक्ति के समस्त पाप धुल जाते हैं और उसे जन्म व मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है
इसकी शुरुआत मकर संक्रांति के साथ होती है और इसका समापन महाशिवरात्रि के दिन होता है.