Jun 12, 2024, 12:33 PM IST

कलयुग कब खत्म होगा और अभी कौन सा चरण चल रहा है?

Ritu Singh

युग 4 प्रकार के होते हैं- सतयुग,त्रेतायुग, द्वापरयुग, कलयुग. इन सब युगों का समय और काल अवधि अलग-अलग रही है.

 1 युग लाखों वर्ष का होता है. जैसे सतयुग लगभग 17 लाख 28 हजार वर्ष, त्रेतायुग 12 लाख 96 हजार वर्ष, द्वापर युग 8 लाख 64 हजार वर्ष और कलियुग 4 लाख 32 हजार वर्ष का बताया गया है.

तो अभी कलयुग चल रहा है और कलयुग में चार चरण होंगे और सभी चरण में 72 चरण होंगे.

कलयुग के अंत में ही विष्णु भगवान के 10वें अवतार कल्की को यूपी के संभल जिले के विष्णु प्रिया ब्राह्मण के घर जन्म लेना है.

ऐसे में कलयुग का अंतिम चरण 4 लाख 32 हजार वर्ष में आएगा, तो अभी कौन किस चरण का कौन सा पद चल रहा है. चलिए जान लें.

असल में कलयुग का अभी पहला चरण चल रहा है और पहले चरण का 28 वां बिन सदी चल रहा है. एक चरण में 72 बिन सदी होंगे.

इस हिसाब से कलयुग का अभी पहले चरण के 72 बिन सदी का 28वां पद चल रह है.