Aug 6, 2024, 10:26 AM IST

महाभारत से दुखी होकर शकुनि ने कहां किया था प्रायश्चित

Ritu Singh

महाभारत में शकुनि को खलनायक की तरह देखा गया था लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब...

शकुनि को भी महाभारत होने का हूक उठा था और सगे-संबंधियों की लाशों को देखकर पछतावा हुआ था.

भले ही वो कौरव वंश का नाश करना चाहता था लेकिन महाभारत में हुए विध्वंश को देखकर उसका कठोर दिल भी रो दिया था और ...

इसका प्रायश्चित करने के लिए उसने भगवान शिव की तपस्या की थी. और अपने कर्मों के कारण मारे गए सैनिकों और सगे संबंधियों के लिए मोक्ष की मांग की.

शकुनि अपने कर्मों की प्रायश्चित के लिए केरल के कोल्लम में तपस्या की थी. 

बता दें कि जिस पत्थर पर बैठकर उन्होंने शिव जी की तपस्या की. उस पत्थर की पूजा की जाती है. वर्तमान में इस स्थान को पवित्रेश्वरम कहा जाता है.

और यहीं पास में शकुनि का मंदिर भी बना जहां आज भी पूजा होती है और इस मंदिर में  शकुनि के अलावा देवी माता, किरातमूर्ति और नागराज की भी प्रतिमा है.