Jan 20, 2024, 11:29 AM IST

कहां पर है माता सीता की जन्मभूमि?

Aman Maheshwari

देशभर में प्रभु श्रीराम की जन्मभूमी पर बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खूब उत्साह हैं.

22 जनवरी को श्रीरामलला अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरों से तैयारी चल रही है.

इन दिनों रामायण से जुडे़ कई  बातें खूब चर्चा में हैं. भगवान श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ था लेकिन क्या आप जानते हैं माता सीता की जन्मभूमी कहां है.

अगर नहीं, तो आपको बता दें कि माता सीता की जन्मभूमी पड़ोसी देश नेपाल में है. सीता माता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है इस दिन माता सीता की जन्मभूमी नेपाल के जनकपुर में भी धार्मिक कार्यक्रम होंगे.

देवी सीता जनकपुर के राजा जनक की बेटी थीं. उनका दूसरा नाम जानकी भी है. जनकपुर नेपाल की राजधानी काठमांडू से 224 किलोमीटर दूर है.

माता सीता की जन्मभूमी पर जानकी माता मंदिर है. यह नेपाल के जनकपुर का प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर 4860 वर्ग फीट में फैला है.