Aug 26, 2024, 08:35 AM IST

कृष्ण का ये अंग मृत्यु के बाद नहीं जला था? आज भी इस मंदिर में है रखा

Ritu Singh

कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध खत्म होने के बाद द्वापरयुग के अंतिम चरण में भगवान श्रीकृष्ण एक पेड़ के नीचे विश्राम कर रहे थे,

कृष्ण को श्रापवश एक जरा नाम के शबर का तीर लगा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई.

इससे भगवान कृष्ण की मृत्यु हो गई और जब उनका अंतिम संस्कार पांडवों ने किया. लेकिन...

भगवान का पूरा शरीर तो जल गया लेकिन एक अंग नहीं जल पाया.

ये अंग था उनका दिल और इस अंग को तब समुद्र में प्रवाहित कर दिया गया  

वह पवित्र हृदय जल में बहते हुए पुरी के तट पर पहुंच गया, जो एक लट्ठ का स्वरूप ले लिया था. 

पुरी के राजा इंद्रद्युम्न को रात में स्वप्न आया, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ने उनको दर्शन दिया और लट्ठ स्वरूप हृदय के बारे में बताया.

 अगली सुबह राजा पुरी के समुद्र तट पर पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर आए.

तब इसी लट्ठ की मदद से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की मूर्तियां देव शिल्पी विश्वकर्मा ने बनाईं.