Jul 31, 2024, 08:32 AM IST

कौन था वो कौरव जिसका अंतिम संस्कार पांडवों ने किया था?

Ritu Singh

महाभारत युद्ध में धृतराष्ट्र के पुत्र पांडवों को अपना सबसे कट्टर दुश्मन मानते थे. लेकिन...

दुर्योधन का एक भाई ऐसा था जो लडा तो कौरवों की ओर से था लेकिन उसने अपनी अंतिम इच्छा ऐसी रखी थी जिसे सुनकर कौरव भी हैरान थे.  

दुर्योधन का भाई और धृतराष्ट्र का तीसरा बेटा विकर्ण ही था जो कौरवों के साथ लड़ा तो था लेकिन वह अधर्म के खिलाफ था.

विकर्ण ने ही द्रौपदी के चीरहरण का भी विरोध किया था. विकर्ण ने क्षत्रिय राजधर्म का पालन करते हुए कौरवों की ओर से युद्ध किया था.

विकर्ण को पता था कि कौरव अधर्मी हैं और उनका अंत तय है. ये सोच कर ही विकर्ण ने पांडवों से अपने अंतिम संस्कार करने की इच्छा पहले ही रख दी थी.

विकर्ण भीम के हाथों मारा गया था और उसके बाद उसका अंतिम संस्करा पांडवों के बड़े भाई युधिष्ठर ने किया था.

धृतराष्ट्र के 100 कौरवों में पांडव के हाथ केवल एकमात्र विकर्ण की ही अंत्येष्टी पांडवों ने की थी.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)