Jul 15, 2024, 08:52 AM IST

तिजोरी के लिए कौन-सी दिशा होती है शुभ? जानें इससे जुड़े वास्तु नियम

Aman Maheshwari

वास्तु शास्त्र में घर में रखी सभी चीजों से जुड़े नियम बताए गए हैं. इन्हें अपनाने से वास्तु दोष नहीं लगता है और घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

वहीं, वास्तु दोष के कारण दरिद्रता, परेशानी और सेहत संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं. घर में तिजोरी रखने के लिए भी वास्तु के नियमों को अपनाना चाहिए.

तिजोरी को वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा में रखना चाहिए. यह दिशा धन कुबरे की होती है. इस दिशा में तिजोरी रखना शुभ माना जाता है.

पूर्व दिशा में भी तिजोरी रख सकते हैं यह दिशा इंद्र देव की होती है. आप इन दोनों दिशाओं में तिजोरी रखते हैं तो आर्थिक लाभ मिलता है.

वहीं, अगर आप तिजोरी को दक्षिण दिशा में रखते हैं तो कभी भी घर में पैसा नहीं टिकता है. यह दिशा अशुभ मानी जाती है.

इसके अलावा तिजोरी ऐसे कमरे में न रखें जिसमें दो दरवाजे हों. यह अशुभ होता है. तिजोरी का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.