Jul 14, 2024, 08:40 AM IST

कौन सी दिशा में खुलना चाहिए घर का मेन डोर?

DNA WEB DESK

 घर में खुशियां, तरक्की और प्यार कायम रखने में आपके घर के मुख्य दरवाजे की दिशा भी मायने रखती है.

वास्तु शास्त्र में गलत दिशा में खुलने वाला मेन गेट आपके घर की बर्बादी, तनाव, पारिवरिक हानि का कारण हो सकता है.

तो चलिए जाने कि वास्तु में किस दिशा में घर का दरवाजा होना शुभ और किस दिशा में दरवाजे का खुलना अशुभ माना गया है.

मुख्य प्रवेश द्वार दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण, उत्तर-पश्चिम (उत्तर की ओर) या दक्षिण-पूर्व दिशाओं में हैं तो....

ये आपके घर में कभी खुशियों का वास नहीं होने देगा.

वास्तु के अनुसार मुख्य द्वार की दिशा हमेशा ईशान कोण, उत्तर, पूर्व या पश्चिम की ओर होनी चाहिए.

क्योंकि ये दिशाएं शुभ मानी जाती हैं और इस दिशा से घर में सकारात्मकता आती है.

अगर आप घर के दरवाजे की दिशा नहीं बदल सकते तो उसके ठीक सामने एक शीशा लगा दें.