May 24, 2024, 08:30 PM IST

भारत के इन मंदिरों में मिलता है सबसे टेस्टी प्रसाद

Abhay Sharma

भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जो अलग-अलग वजहों से फेमस हैं. 

लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे फेमस मंदिरों के बारे में बता रहे हैं, जहां के प्रसाद के लोग दिवाने हैं. 

 इनमें पहला मंदिर है तिरुपति बालाजी. इस मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलने वाला लड्डू लोगों को बहुत टेस्टी लगता है. 

वैष्णो देवी में प्रसाद के रूप में पिंडी चना मिलता है, जो बहुत ही टेस्टी लगता है. 

वहीं मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में प्रसाद के रूप में मोदक मिलता है, जो लोगों को खूब पसंद आता है.  

जगन्नाथ मंदिर अपने महाप्रसाद के लिए फेमस है, जिसमें चावल, दाल, सब्जी और मिठाई मिलती है. 

बद्रीनाथ मंदिर में प्रसाद में भक्तों को भुने हुए चने के आटे, चीनी और घी से बना  स्वादिष्ट लड्डू दिया जाता है.  

मीनाक्षी मंदिर अपने शानदार आर्किटेक्चर और पोंगल डिश के लिए फेमस है, जिसमें चावल मसूर की दाल और गुड़ और काजू दिया जाता है. 

केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर मंदिर में भक्तों को पाल पायसम दिया जाता है. यह चावल चीनी और मीठे दूध से बनता है.