Oct 21, 2024, 08:39 AM IST

  आपका मूलांक खोल के रख देगा आपकी पूरी पर्सनैलिटी

Ritu Singh

अगर आप खुद या किसी दूसरे के व्यक्तित्व, नेचर, सोच के बारे में जानना चाहते हैं तो इसमें अंक ज्योतिष आपकी मदद करेगा, 

जन्म मूलांक संख्या किसी भी व्यक्ति की साइकोलॉजी और पर्सनालिटी के बारे में सटीक जानकारी दे सकती है. 

 अंकशास्त्र के अनुसार आधार 1 से 9 तक के अंकों का विशिष्ट अर्थ होता है. आपकी जन्मतिथि से अपना मूल पता लगाना आसान है.

किसी भी माह की 1 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होता है. तो मान लीजिए किसी व्यक्ति का जन्म 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक '2+9=11, 1+1=2' होगा. 

अर्थात 29 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होता है. इस प्रकार हम अपनी जन्मतिथि के अनुसार अपना तत्व जान सकते हैं. 

मूलांक 1: सूर्य के प्रभाव वाले ये लोग स्वतंत्र, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास से भरे होते है. चुनौतियां स्वीकार कर सफलता पाते हैं.  प्रेम जीवन गहन और संघर्षपूर्ण होता है, क्योंकि ये साथी से सम्मान और समर्पण चाहते हैं.  

मूलांक 2: ये अच्छे साथी होते हैं.दूसरों की मदद करने वाले संवेदनशील, सद्भाव और प्रेमी होते हैं. दूसरों की भावनाओं का ख्याल और सम्मान करते हैं. 

 मूलांक 3: मूलांक 3 वाले खुश और ऊर्जावान रहते हैं. कई लोगों को उनकी कंपनी पसंद आती है. इन लोगों में रचनात्मकता होती है.

मूलांक 4: ये मेहनती और तेज दिमाग होते हैं. शार्ट टेंपर लेकिन दिल के अच्छे होते हैं, इन्हें अनुशासन और साफगोई पसंद है. इनमें इमानदारी और लीडरशिप होती है. 

मूलांक 5: मूलांक 5 वाले लोग हमेशा नए अनुभवों की तलाश में रहते हैं. वे रोमांच से भरपूर हैं. ये अपनी जिंदगी खुलकर जीना पसंद करते हैं. 

मूलांक 6: ये लोग बहुत प्यार करने वाले लोग होते हैं जो परिवार और घर की खुशियों के लिए हमेशा आगे आते हैं. इसमें प्यार के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है. प्रकृति संरक्षण में उनकी विशेष रुचि है. 

मूलांक 7: मूलांक 7 वाले लोग अंतर्मुखी, साधक और दार्शनिक विचारक होते हैं. 

मूलांक 8: मूलांक 8 वाले लोग मेहनती होते हैं. इनके जीवन का लक्ष्य सफलता प्राप्त करना होता है. वे दीर्घकालिक सफलता पर ध्यान केंद्रित करते हैं. 

मूलांक 9: मूलांक 9 वाले व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्ता और मानवतावादी होते हैं. समाज की सेवा करना इनका प्रमुख शौक है. मानवता ही उनका मुख्य धर्म है.