Apr 19, 2024, 07:19 PM IST

दिन में इस समय घर आती हैं मां लक्ष्मी, खूब बरसाती हैं धन

Nitin Sharma

मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. उनकी पूजा अर्चना करने से ही जीवन में पैसों की तंगी दूर हो जाती है. 

जिस भी व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है. उसे जीवन में धन, सुख और समृद्धि की कमी नहीं रहती. 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, मां लक्ष्मी दिन के एक पहर में पृथ्वी पर आती हैं. वह​ जिस भी घर में प्रवेश करती हैं. उनके दिन बदल जाते हैं.

वहीं कुछ लोगों के गलत काम और इनकी कुछ भूल की वजह से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं. 

शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी शाम को 7 बजे से 9 बजे के बीच भ्रमण पर निकलती हैं. इसी समय धन की देवी का घर में आगमन होता है.

वहीं शाम के समय कुछ लोग घर के मुख्य दरवाजे बंद रखते हैं. इससे भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

घर में जो लोग दिन छिपे या सूर्यास्त के बाद सोते हैं. ऐसे घरों में भी मां लक्ष्मी नहीं जाती.इसकी वजह से व्यक्ति को कंगाली का सामना करना पड़ता है. 

इसलिए व्यक्ति को भूलकर भी शाम के समय सोना, घर का मुख्य दरवाजा बंद रखना या दरवाजे के सामने गंदगी और अंधेरा नहीं रखना चाहिए. तभी मां लक्ष्मी घर आती हैं.