Jun 14, 2024, 01:02 PM IST

स्वर्ग के इस पेड़ पर अंधेरी रात में ही खिलते हैं फूल

Abhay Sharma

पौराणिक ग्रंथों में ऐसे कई पेड़ और पौधों का जिक्र मिलता है, जिनका वास्तु, धार्मिक और पौराणिक महत्व काफी है.  

मान्यताओं के अनुसार, इनमें से कुछ पेड़-पौधे ऐसे हैं, जिनकी पूजा करने से मन चाही इच्छा पूरी होती है. इन पौधों को बेहद अद्भुत और पवित्र माना जाता है. 

ऐसा ही एक अद्भुत पेड़ है परिजात का, इस पेड़ के बारे में कहा जाता है कि यह धरती पर स्वर्ग से आया था. हिन्दू धर्म शास्त्रों में भी इसका जिक्र मिलता है. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार देवताओं और दानवों के बीच समुद्र मंथन में समुद्र से निकलने वाले 14 रत्न में  एक  कल्पवृक्ष भी था.

पद्मपुराण के अनुसार परिजात ही कल्पवृक्ष है, शास्त्रों में बताया गया है कि पारिजात के फूल मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार देवराज इंद्र ने इस पेड़ को श्राप दिया था कि इसके फूल दिन में कभी नहीं खिलेंगे और न ही इस पर कभी फल आएंगे.

मान्यता है कि  देवराज इंद्र के इसी श्राप के कारण आज भी इसपर दिन में फूल नहीं खिलते हैं, इसपर केवल रात में ही फूल आते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.