Jul 18, 2024, 11:48 AM IST

 कैसी जमीन पर कभी घर नहीं बनवाना चाहिए?

Ritu Singh

हर किसी का सपना होता है उसका अपना घर हो और उसे वह अपने तरीके से बनवाए.

अगर आप घर के लिए जमीन की तलाश कर रहे तो आपको वास्तु के कुछ नियम जरूर जान लेने चाहिए.

जिस जमीन पर आपको घर बनवाना है उसकी कुछ बातें आप खुद ही जांच सकते हैं कि वह मिट्टी शुभ है या नहीं. चलिए वास्तु विशेषज्ञ सुनील गांधी से जानें.

इसके लिए सबसे पहले आप मिट्टी को हाथ में लें और उसे सूंघें, अगर मिट्टी में सोंधापन है तो मिट्टी ठीक है. अगर कुछ अलग सी महक है जो अच्छी नहीं तो ये मिट्टी ठीक नहीं है.

मिट्टी के नीचे कम से कम 2 फुट का गड्ढा खोदें और उसमें पानी डालें. अगर पानी 2 से 3 मिनट में ही गायब हो जाता है तो उस जमीन को छोड़ दें.

ऐसे प्लाट या जमीन निगेटिव एनर्जी से भरे होते है और यहां घर बनवाना यानी सुख-शांति और सौभाग्य का नाश करना होता है.

अगर जमीन के सामने मंदिर हो या अस्पताल तो भी आप ऐसी जमीन बिलकुल न लें.

अगर जमीन के सामने कोई ऐसा पेड़ या पोल है जिसे हटाया नहीं जा सकता, उसे भी न लें.