भारत में कई बाबा और धर्म गुरु हैं जिनके देश-दुनिया में अनगिनत फॉलोअर्स हैं और उन्हें दान भी खूब मिलता है.
इस दान की रकम से वो समाज और लोगों के लिए काम भी करते हैं. कोई गौशाला चलाता है तो कोई आश्रम में लोगों को रखते हैं और रोज भोजन के लिए लंगर चलाते हैं.
देश के इन बाबाओं और गुरुओं में कौन सबसे अमीर है चलिए जानें.
नित्यानंद स्वामी की कुल संपत्ति कितनी है? 10,000 करोड़. वह नित्यानंद ध्यानपीठ के तत्वावधान में चलने वाले आश्रमों, मंदिरों और गुरुकुलों से कमाई करते हैं.
रामदेव बाबा भी बहुत अमीर हैं. उनकी कुल संपत्ति रु. 1,600 करोड़. वह पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के माध्यम से अमीर हैं.
श्री श्री रविशंकर भी रु. उनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये है. वह आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन, ध्यान केंद्रों और दुनिया भर से दान के माध्यम से कमाई करते हैं.
आसाराम बापू आसाराम बापू देश-विदेश में फैले स्कूलों, आश्रमों और संस्थाओं के जरिए अच्छी कमाई करते हैं. उनकी कुल संपत्तिः लगभग रु. 10,000 करोड़.
सद्गुरु जग्गी वासुदेव की कुल संपत्ति रु. 18 करोड़. उनकी संपत्ति उनके ईशा फाउंडेशन के तत्वावधान में ध्यान और योग केंद्रों, शैक्षणिक संस्थानों और दुनिया भर से दान के माध्यम से बढ़ी.
गुरमीत राम रहीम सिंह की अनुमानित संपत्ति 1,455 करोड़ रुपये है. ये डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख हैं
अवधूत बाबा शिवानंदजी महाराज की संपत्ति 43 करोड़ रुपये है.
Disclaimer: ये जानकारी गूगल द्वारा ली गई है. डीएनए इसकी पुष्टि नहीं करता है.