Jul 29, 2024, 05:24 PM IST

कौन हैं खाटू श्याम और क्यों हुए इतने प्रसिद्ध?

Smita Mugdha

श्री खाटूश्याम जी को भगवान कृष्ण का कलयुगी अवतार माना जाता है. 

राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर स्थापित है और यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. 

आइए जानते हैं इसके पीछे की पौराणिक कथा कि आखिर कौन हैं खाटू श्याम और क्यों हुए प्रसिद्ध.

खाटू श्याम असल में भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक हैं और महाभारत में भी इनका जिक्र मिलता है.

बर्बरीक में बचपन से ही वीर और महान योद्धा के गुण थे और इन्होंने भगवान शिव की पूजा की थी. 

भगवान शिव ने वीरता और भक्ति से प्रसन्न होकर 3 तीर इन्हें वरदान के तौर पर दिए थे, इसलिए इन्हें त्रिधारी कहा जाता है.

महाभारत के युद्ध में बर्बरीक ने अपनी मां के कहने पर हारने वाले पक्ष कौरवों का साथ देने का तय किया था. 

श्रीकृष्ण समझ गए थे कि बर्बरीक के रहते कौरवों को नहीं हराया जा सकता, इसलिए उन्होंने उनका शीश काट दिया था. 

श्रीकृष्ण ने उनके कटे शीश को अमृत से सींचकर उन्हें अपना नाम दिया और कलियुग में भगवान की तरह पूजे जाने का वर दिया था.