Aug 11, 2024, 10:17 PM IST

राम-रावण नहीं ये था रामायण का सबसे शक्तिशाली योद्धा

Aditya Katariya

रामायण में भगवान राम के साथ-साथ कई शक्तिशाली योद्धा थे, जैसे रावण, हनुमान और बाली आदि.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी में एक और योद्धा था जो सबसे शक्तिशाली था?

आइए आज हम आपको बताते हैं कि रामायण में सबसे शक्तिशाली योद्धा कौन था

पौराणिक कथा के अनुसार, अगस्त्य मुनि ने भगवान राम से कहा था कि रावण का पुत्र मेघनाद इस युद्ध का सबसे शक्तिशाली योद्धा होगा.

मेघनाद के जन्म के समय उसकी रोने की आवाज बिजली के कड़कने जैसी थी. इसीलिए रावण ने उसका नाम मेघनाद रखा था.

मेघनाद की शारीरिक शक्ति अपार थी. वह अकेले ही कई योद्धाओं को परास्त कर सकता था.

एक कुशल योद्धा होने के साथ-साथ वह एक महान विद्वान भी था. मेघनाद के पास नागपाश, ब्रह्मास्त्र और नारायणास्त्र जैसे कई दिव्य अस्त्र थे.

मेघनाद का वध लक्ष्मण ने किया था. ब्रह्मा जी ने मेघनाद से कहा था कि उसे सिर्फ वही योद्धा मार सकता है जो 14 साल से सोया न हो और लक्ष्मण वनवास के दौरान 14 साल तक सोये नहीं थे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.