Jul 24, 2024, 01:40 PM IST

महाभारत के युद्ध में कौन थे असली धर्मी?

Aman Maheshwari

महाभारत का युद्ध एक पारिवारिक झगड़ा था. यह युद्ध कुरु साम्राज्य के विभाजन को लेकर हुआ था.

पांडवों और कौरवों के बीच महाभारत का यह युद्ध हुआ था. कौरवों के सबसे बड़े भाई दुर्योधन ने पांडवों को उनकी भूमि पर शासन करने के अधिकार से वंचित किया था.

ऐसे में इस युद्ध को लेकर पांडवों का कारण सही था. यानी पांडव इस युद्ध में असली धर्मी थे. जबकि, कौरव धर्मी नहीं थे.

महाभारत के इस धर्मयुद्ध में धर्म की जीत हुई थी. अंत में कौरवों की हार हुई और पांडवों ने विजय हासिल की थी.

श्रीकृष्ण ने महाभारत के युद्ध में धर्म का साथ दिया था. वह पांडवों की तरफ थे. श्रीकृष्ण ने यह युद्ध नहीं लड़ा लेकिन इसका संचालन किया था.

महाभारत का युद्ध समाप्त होने के समय श्रीकृष्ण ने दुर्योधन को मृत्यु के समय उसकी हार का कारण बताया था.

उन्होंने कहा ‘तुम्हारी हार का कारण तुम्हारा अधर्मी व्यवहार और अपनी ही कुलवधू का वस्त्रहरण करवाना था.’ इस बात से दुर्योधन को अपनी गलती का अहसास हुआ था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.