Jan 22, 2024, 06:41 AM IST

कौन हैं भगवान राम की कुलदेवी?

Ritu Singh

रामलला का जब जन्म हुआ था सबसे पहले उनके कुल देवी का दर्शन कराया गया था.

आज भी धारणा है कि रामलला के दर्शन के बाद भगवान की कुल देवी का दर्शन जरूर करना चाहिए.

अयोध्या में ही भगवान राम की कुलदेवी का एक छोटा सा मंदिर है. लेकिन ये देवी कौन हैं, चलिए जानें.

भगवान राम की कुल देवी देवकाली हैं और ये देवी महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती का संगम हैं. 

भगवान श्रीराम के जन्म के बाद उनकी मां कौशल्या पूरे परिवार के साथ मंदिर में आई थीं.

इसके बाद से यह परंपरा बन गई कि जब भी किसी के घर में बच्चे का जन्म होता है तो परिवार के सभी सदस्य बच्चे को लेकर मंदिर जाते हैं. कई लोग नया काम शुरू करने से पहले देवी के दर्शन के लिए मंदिर जाते हैं.

तो रामलला के दर्शन के बाद देवी के दर्शन जरूर कर लें.