Mar 12, 2024, 10:21 AM IST

कौन था अहिरावण जिसकी शक्तियों से राम-लक्ष्मण भी हो गए थे अचेत 

Smita Mugdha

राम और रावण के बीच हुए युद्ध में लंकापति के एक भाई के बारे में बहुत कम चर्चा होती है. 

अहिरावण रावण का सौतेला भाई था और उसकी ही तरह उसके पास भी कई दिव्य मायावी शक्तियां थी . 

अहिरावण पाताललोक में रहता था और श्रीराम से युद्ध में जब लंकापति रावण का पक्ष कमजोर पड़ने लगा था तो युद्धभूमि में उतरा था. 

अहिरावण ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर श्रीराम और लक्ष्मण का अपहरण करने की साजिश रची थी.

अहिरावण ने मायावी शक्तियों का प्रयोग कर किसी को भी भनक नहीं लगने दी और राम-लक्ष्मण को पाताललोक भाग गया. 

इसके बाद संकटमोचक हनुमान ने एक बार फिर प्रण किया कि उनके रहते श्रीराम और लक्ष्मण का बाल भी बांका नहीं होगा.

हनुमान जी को पता चला कि पाताललोक में अगर सारे दीये एक साथ बुझाए जाएं तो ही अहिरावण का वध हो सकता है.

हनुमान जी ने हवा के तेज प्रवाह से सारे दीये बुझाए और अहिरावण का वध किया.

अहिरावण का वध कर हनुमान जी राम और लक्ष्मण को सुरक्षित पाताललोक से वापस लेकर आए थे.