Jan 22, 2024, 08:03 PM IST

कौन थे भगवान राम के जुड़वा भाई? 

Ritu Singh

भगवान राम के साथ लक्ष्मण जी भी 14 साल के वनवास में गए थे, क्योंकि वह अपने बड़े भाई और मां समान देवी सीता को अकेले नहीं छोड़ना चाहते थे.

वहीं, राम जी के भाई भरत भगवान के 14 साल के वनवास को काटकर आने का इंतजार करते रहे थे. 

लेकिन क्या आपको पता है कि राम जी के तीन भाई में से दो भाई जुड़वा थे और लक्ष्मण और भरत में कौन बड़ा था.

वाल्मीकि रामायण के अनुसार राम जी के बाद के भाई यानी दूसरे नंबर पर भरत थे और तीसरे नंबर पर लक्ष्मण थे.

लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि, श्रीराम जी की एक बहन भी थी, जिसका नाम शांता था और शांता सभी भाईयों में सबसे बड़ी थी.

 राम जी के जुड़वा भाई माता सुमित्रा के पुत्र लक्ष्मण-शत्रुघ्न थे.

लक्ष्मण और उर्मिला के दो पुत्र थे जिनका नाम थे - अंगद और चन्द्रकेतु .