Sep 24, 2024, 11:57 AM IST

रामायण काल ​​की 5 सबसे शक्तिशाली महिलाएं कौन थीं?

Ritu Singh

रामायण काल ​​में सामाजिक और राजनीतिक भूमिका निभाने वाली कई महिलाओं का उल्लेख मिलता है.

उस काल की 5 बेहत ताकतवर महिलाएं अस्तित्व में थीं. कौन थीं ये, चलिए जानें.

अयोध्या के राजा दशरथ की प्रिय रानी कैकेयी थी, कैकेयी को सभी शास्त्रों, वेदों और पुराणों का ज्ञान था.

 राजा दशरथ की तीन रानियों में सबसे छोटी रानी कैकई, देवासुर संग्राम में दशरथ के साथ लड़ी थीं.

राजा जनक की पुत्री और भगवान राम की पत्नी देवी सीता के पास वो शक्ति थी कि वह किसी को भी भस्म कर सकती थीं.

मंदोदरी रावण की पत्नी थी. वह रावण की राजनीतिक सलाहकार भी थी. मंदोदरी ने ही शतरंज का खेल की शुरुआत की थी.

हनुमानजी की माता अंजनी पूर्व जन्म में देवराज इंद्र के दरबार में एक अप्सरा पुंजिकस्थला थीं.

अहिल्या अत्यंत सुन्दर, विनम्र और पतिव्रता स्त्री थीं. उनका विवाह गौतम ऋषि से हुआ था.

अहिल्या ने ही माता सीता को पालन-पोषण, धर्म और जीवन का महत्व सिखाया था. 

उन्होंने सीता को एक दिव्य साड़ी दी जो न कभी गंदी होती थी और न कभी फटती थी.