May 5, 2024, 05:59 AM IST

महाभारत के ये कृष्ण जन्म लेते ही युवा हो गए थे

Ritu Singh

महाभारत में क्या आपको पता है एक और कृष्ण थे और ये जन्म लेते ही युवा हो गए थे.

जी हां, एक कृष्ण तो वो थे जो पांडवों के साथ थे और गीता का ज्ञान दिए थे.

लेकिन दूसरे कृष्ण महाभारत की रचना करने वाले महर्षि वेदव्यास थे.

सत्यवती और पिता महर्षि पाराशर के पुत्र व्यास जी का पूरा नाम श्रीकृष्ण द्वैपायन व्यास था.

श्रीमद्भागवत में भगवान विष्णु के 24 अवतारों में महर्षि वेदव्यास का नाम भी वर्णित है.

उनके बारे में लिखा गया है कि वह जन्म लेते ही युवा हो गए और तप के लिए जंगल चले गए थे.

 तपस्या करने द्वैपायन द्वीप गए थे और वह बेहद काले हो गए थे इसके चलते उन्हें इसलिए उन्हें कृष्ण द्वैपायन कहा जाता था.

धर्म ग्रंथों में जो अष्ट चिरंजीवी में महर्षि वेदव्यास भी हैं.