Sep 30, 2024, 02:10 PM IST

हरसिंगार के फूल क्यों हैं देवी दुर्गा के प्रिय?

Smita Mugdha

हरसिंगार के फूलों के बारे में माना जाता है कि यह समुद्र मंथन से निकला है और इसलिए शिवजी को पसंद है. 

हरसिंगार के फूलों से बिहार और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में देवी दुर्गा का श्रृंगार किया जाता है और उन्हें चढ़ाया जाता है. 

सफेद रंग के इन खूबसूरत फूलों को मां दुर्गा के अलावा लक्ष्मी जी और सरस्वती जी की पूजा में भी इस्तेमाल किया जाता है. 

हरसिंगार के फूलों को बेहद पवित्र माना जाता है और इसे देवी की प्रिय चीजों में शुमार किया जाता है.

हरसिंगार के सफेद फूल समुद्र मंथन से निकले थे और इसलिए इनका इस्तेमाल लगभर हर पूजा में होता है.