Nov 12, 2024, 12:15 PM IST
कैकेयी को काली साड़ी में देख दशरथ क्यों डर गए थे?
Smita Mugdha
रामायण की कथा में दशरथ की पत्नी और भरत की मां कैकेयी का किरदार बहुत महत्वपूर्ण है.
कैकेयी दशरथ की प्रिय रानी थीं लेकिन उनकी जिद की वजह से ही प्रभु श्रीराम को 14 सालों के लिए वनवास भोगना पड़ा था.
कैकेयी के किरदार के बारे में कई किवदंतियां प्रचलित हैं और इसमें उनका कोपभवन में जाकर बैठना भी शामिल है.
दशरथ से अपनी बात मनवाने के लिए कैकेयी ने अपने राजसी वस्त्र उतार मोटे कपड़े की बनी काली साड़ी पहन ली थी.
कैकेयी को मोटे कपड़े से बनी काली साड़ी में देखकर राजा दशरथ अनिष्ट के डर से कांपने लगे थे.
दरअसल कैकेयी अच्छे वस्त्रों और जेवर की शौकीन थीं, लेकिन दशरथ ने जब उन्हें उस वेश में देखा, तो वह डर गए थे.
कोपभवन में कैकेयी राम को वनवास पर भेजने का वर मांगा जिसे सुनकर दशरथ बहुत दुखी हो गए थे.
उन्होंने कैकेयी को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह अपने दोनों वर पूरा करने की जिद पर अड़ी रहीं.
कैकेयी की जिद की वजह से राम-सीता और लक्ष्मण को 14 वर्षों के लिए वनवास का कष्ट भोगना पड़ा था.
Next:
रामभद्राचार्य जी ने सफलता के लिए बताई हैं ये 4 आदतें जरूरी
Click To More..