Jan 22, 2024, 12:41 PM IST

जानें वनवास से लौटने के बाद श्रीराम के राज्याभिषेक में क्यों शामिल नहीं हुए थे लक्ष्मण

Nitin Sharma

अयोध्या श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस अवसर पर पूरा देश उत्साहित है. 

भगवान के आने की खुशी में अयोध्या के अलावा देश ही नहीं विदेशों में भी लोग राममय हो रहे हैं. 

ज्यादातर लोग श्री राम के जीवन से लेकर वनवास और राज्याभिषेक तक जानना चाहते हैं. इसके लिए खूब पढ़ भी रहे हैं. 

भगवान श्री राम को वनवास उनकी सौतेली मां कैकेयी के मांगने पर मिला था. 

वनवास मिलने पर भगवान श्री राम के साथ ही माता सीता और भाई लक्ष्मण भी उनके साथ चले गये. 

वनवास में श्री राम और माता सीता की सुरक्षा के लिए लक्ष्मण ने नींद्रा देवी से 14 वर्षों तक न सोने का वरदान मांगा. 

वनवास के दौरान लक्ष्मण दिन और रात 14 साल तक एक क्षण नहीं सोये थे. 

वनवास से लौटने के बाद श्री राम का राज्याभिषेक की तैयारी शुरू हो गई. 

इसकी वजह उनका नींद्रा देवी से किया हुआ वचन था. इसमें नींद्रा देवी ने उन्हें कहा कि 14 साल के बाद उन्हें अयोध्या जाते ही नींद पूरी करनी होगी

लेकिन भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक में लक्ष्मण शामिल नहीं हुये.