Mar 30, 2024, 11:58 AM IST

कृष्ण के बाल सखा सुदामा को किसने मारा था?

Ritu Singh

सुदामा और कृष्ण बाल सखा थे और दोनों का प्रेम जगजाहिर भी था.

ब्रह्मवैवर्त पुराण' के 'श्रीकृष्ण जन्मखण्ड' के अनुसार एक बार राधा जी स्वर्ग लोक से बाहर थीं.

तब कृष्ण अपनी सखी विरजा के साथ नौका विहार कर रहे थे, तभी राधा जी आ गईं.

ये देख राधा जी बेहद नाराज हुईं और विरजा को अपमानित करने लगीं. अपमान कर द‍िया. आहत व‍िरजा नदी बनकर बहने लगी. 

राधा के इस व्‍यवहार को देखकर सुदामा को गुस्सा आ गया और वह राधा से नाराज हो गए.

सुदामा के व्यवहार को देखकर राधा नाराज हो गईं और उन्होंने सुदामा को दानव रूप में जन्म लेने का श्राप दे दिया.

इसके बाद सुदामा ने भी राधा को मनुष्य योनि में जन्म लेने का श्राप दिया. 

राधा के श्राप की वजह से सुदामा शंखचूड़ नामक दानव बने, बाद में इसका वध भगवान शिव ने किया.