Mar 20, 2024, 02:55 PM IST

आखिर क्यों लगता है भगवान कृष्ण को 56 भोग?

Puneet Jain

भगवान श्री कृष्ण को प्रतिदिन 8 पहर भोग लगाया जाता है. इसके पीछे एक बड़ा कारण है.

असल में माता यशोदा बाल-गोपाल को रोजाना 8 पहर खाना खिलाती थीं.

लेकिन एक बार इंद्र देव के कोप से मथुरा, गोकुल, वृंदावन डबूने के कागार पर थी.

तब गांव को बचाने के लिए श्रीकृष्ण ने अपनी छोटी उंगुली पर गोवर्धन पर्वत उठाया लिया था.

और सारे गांव वाले इस पर्वत के नीचे इक्ट्ठा हो गए थे.

इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने लगातार 7 दिन तक अन्न-जल कुछ ग्रहण नहीं किया था.

लगातार 7 दिन बाद तक जोरदार बारिश होने के बाद आठवे दिन बारिश बंद हो गई.

लगातार 7 दिन तक भूखे कृष्ण जी को प्रेम स्वरूप पूरे गांव ने भोजन खिलाने का निर्णय किया.

तब 7 दिन और 8 पहर के हिसाब से 56 व्यंजन बनाकर कृष्ण जी को खिलाया गया था जो प्रथा आज भी कायम है.