Jan 6, 2024, 09:34 AM IST

भीम में कैसे आया था 10,000 हाथियों का बल

Abhishek Shukla

दुर्योधन हमेशा भीम से नफरत करता था, वह उन्हें मारना चाहा था.

दुर्योधन मल्ल युद्ध में भीम से हमेशा हार जाता था, इस वजह से वह उन्हें जान से मार देना चाहता था.

मामा शकुनी की प्रेरणा से दुर्योधन ने भीम को खाने का न्योता दिया. दुर्योधन ने गंगा किनारे भोज रखा और भीम के खाने में कालकूट विष मिला दिया. 

भीम बेहोश हो गए तभी उन्हें रस्सी में बांधकर गंगा में फेंक दिया.

भीम पानी के रास्ते नागलोक में पहुंच गए, उन पर नागों ने हमला बोल दिया.

उनके जहर से विष कम हुआ तो अर्जुन होश में आ गए. उन्हें आर्यक सर्प ने पहचान लिया. आर्यक भीम के नाना के नाना थे.

नागलोक के राजा वासुकी के आदेश पर आर्यक भीम के जहर को पी लेते हैं, भीम में 10,000 हाथियों का बल आ जाता है.