Jul 28, 2024, 06:49 AM IST

त्रिशूल पर लाल कपड़ा क्यों बांधा जाता है? 

Ritu Singh

शिव सदैव अपने हाथ में त्रिशूल धारण करते हैं.

क्या आप जानते हैं शिव के त्रिशूल पर क्यों बांधा जाता है लाल कपड़ा?

लाल रंग को मंगल ग्रह से जुड़ा रंग माना जाता है. कुछ कथाओं के अनुसार एक बार मंगल ग्रह ने भगवान शिव की घोर तपस्या की थी.

मंगल की तपस्या से शिव जी प्रसन्न हुए और उनसे पूछा कि उनकी तपस्या करने का कारण क्या है.

तब मंगल ने शिवजी के साथ हमेशा रहने की इच्छा जगाई लेकिन शिवजी ने इसपर अपनी असहमती जता दी.

तब मंगल ने कहा कि वह उनकी कोई प्रतीक वस्तु अपने पास रख लें और तब शिवजी ने अपने त्रिशुल पर मंगल का प्रतीक लाल रंग के कपड़े के बांध दिया.

ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति शिव के त्रिशूल पर लाल कपड़ा बांधता है उसे मंगल दोष से मुक्ति मिल जाती है

साथ ही कुंडली में मंगल दोष के अशुभ प्रभाव भी दूर हो जाएंगे.