Aug 1, 2024, 01:09 PM IST

गुरुवार के दिन क्यों नहीं खाया जाता केला?

Aditya Katariya

धार्मिक मान्यता के अनुसार गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है.

इस दिन कुछ खास नियमों का पालन किया जाता है. इन्हीं नियमों में से एक है केला न खाना.

आइए जानते हैं गुरुवार को केला न खाने के पीछे क्या कारण हैं.

गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है और भगवान विष्णु को केले का भोग लगाया जाता है. ऐसे में इस दिन केला खाना पूजा का अपमान माना जाता है.

गुरुवार के दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं. केला खाना व्रत तोड़ने के बराबर माना जाता है और इससे भगवान विष्णु की पूजा का फल नहीं मिलता है.

इन व्रतों में आमतौर पर फल और सब्जियों का सेवन किया जाता है, लेकिन केले को वर्जित माना जाता है.

ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन केला खाने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिसके कारण व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

गुरुवार का दिन बृहस्पति ग्रह से जुड़ा हुआ होता है. केला, खिचड़ी जैसी पीली चीजें खाने से बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है और व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.