Sep 7, 2024, 07:59 AM IST

आज रात चांद को देखने पर लगेगा पाप

Ritu Singh

पूरे साल में एक रात ऐसी होती है जिसमें अगर आपने चांद का दीदार कर लिया तो इससे  गंभीर नुकसान उठाना पड़ता है.

हिंदू धर्म में चांद को देव तुल्य माना गया है लेकिन केवल एक रात उनको देखने भर से आप पाप के भागी बन सकते हैं.

ऐसा माना जाता है कि इस रात चांद देखने से झूठा कलंक. षडयंत्र के साथ चोरी का आरोप लगता है. 

वो रात गणेश चतुर्थी को होती है और इसे चौथ का चांद भी कहते हैं.

भगवान श्रीकृष्ण ने जब चौथ का चांद देखा था, तब उन पर स्यामंतक मणि चुराने का आरोप लगा था

असल में गणेश चतुर्थी के दिन ही चांद्र देव गणपति जी के सिर पर लगे हाथी के मुंह को देख कर हंस दिए थे.

भगवान गणेश ने चंद्रदेव को श्राप दिया कि इस दिन कोई भी चंद्रमा को देखने भर से झूठे आरोपों और बदनामी का सामना करना पड़ेगा. 

चंद्र देव की माफी के बाद ये कलंक केवल एक रात के लिए रहा और वो रात चौथ की रात होती है.

अगर भूलवश गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा दिख जाए, तो इस दोष से मुक्ति के लिए श्रीकृष्ण से जुड़ी स्यामंतक मणि की चोरी होने की कथा पढ़नी चाहिए या सुननी चाहिए.