Mar 20, 2024, 03:30 PM IST

भगवान कृष्ण ने क्यों किया था अपने इस भाई का वध?

Abhishek Shukla

भगवान कृष्ण ने अपने इस भाई का वध किया था.

वह राक्षसी प्रवृत्ति का व्यक्ति था और उनकी बुआ का बेटा शिशुपाल था.

भगवान कृष्ण ने शिशुपाल की 100 गलतियां माफ की थीं.

जन्म के समय शिशुपाल की तीन आंख और चार हाथ थे.

भगवान कृष्ण की बुआ डर गईं, उन्होंने बच्चे को त्यागने का फैसला कर लिया.

आकाशवाणी हुई कि सही समय आने पर इसकी एक आंख व हाथ अपने-आप गायब हो जाएंगे. 

यह भी गर्जना हुई कि जिस व्यक्ति की गोद में आते ही इसके आंख व हाथ गायब होंगे वही इस बच्चे का काल बनेगा. 

एक दिन भगवान कृष्ण ने शिशुपाल को गोद में उठाया और उसी दिव्यांगता मिट गई. बुआ डरीं तो उन्होंने कृष्ण से वचन लिया. 

भगवान ने कहा कि वे शिशुपाल की 100 गलतियां माफ करेंगे.

शिशुपाल भगवान कृष्ण की आलोचना करता, उन्हें अपमानित करता. 101वीं गलती पर उन्होंने शिशुपाल का वध कर दिया था.