Mar 20, 2024, 10:34 AM IST

मोर मुकुट क्यों धारण किए हैं श्री कृष्ण?

Aman Maheshwari

भगवान श्रीकृष्ण की सभी तस्वीरों में आपने देखा होगा कि वह अपने सिर पर मोर पंख धारण करते थे.

श्री कृष्ण जी कई कारणों से सिर पर मोर मुकुट पहनते थे आइये इसके बारे में बताते हैं.

श्रीकृष्ण जंगलों में गाय चराने जाते थे. तब मोर उनके चारों ओर नाचते थे. इसी कारण उन्हें मोर और गाय से खास लगाव है.

मोर को सर्प का दुश्मन माना जाता है. श्रीकृष्ण को कालसर्प योग था इसके कारण भी उन्होंने इसे धारण कर रखा था.

मोर पंख को राधा के प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि एक बार राधा के नृत्य करने के समय मोर महल में नाचने के लिए आए और एक पंख गिर गया जिसे उन्होंने सिर पर धारण किया.

कृष्ण जी के बड़े बाई बलराम शेषनाग के अवतार थे. मोर और नाग दुश्मन होते हैं. उन्होंने सिर पर मोर पंख धारण कर शत्रु को भी स्थान दिया.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.