Apr 15, 2023, 02:21 PM IST
मक्का मदीना इस्लाम धर्म का पाक पवित्र स्थल है. यहां पर हर साल हजारों को हज की यात्रा के लिए पहुंचते है. यहां पर भीषड़ गर्मी में भी लोगों की भीड़ जुटती रहती है.
मक्का मदीना में सफेद मार्बल का पत्थर लगा हुआ है. वैसे तो मार्बल धूप और गर्मी में बहुत ही गर्म हो जाता है. लेकिन मक्का में लगा मार्बल 55 डिग्री के बाद भी ठंडा ही रहता है.
इसी वजह से यहां पर लोगों को नंगे पाव मार्बल पर चलने में कोई समस्या नहीं होती है. कई लोगों का दावा है कि मार्बल को ठंडा रखने के लिए इसके नीचे ठंडे पानी के पाइप बिछाए गए हैं.
लेकिन इसके पीछे ऐसी कोई वजह नहीं है यह पत्थर बहुत ही खास और चमत्कारी है. यह पत्थर एजियन सागर में पाए जाते हैं. इन पत्थरों की खासियत है कि यह गर्मी को अवशोषित नहीं करते हैं इसी वजह से यह ठंडे रहते हैं.
मक्का मदीना में जो पत्थर लगे हुए हैं इन्हें यूनान में भी लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है. इस्ताम्बुल की सोफिया मस्जिद भी इन्हीं पत्थरों से तैयार की गई है. इन पत्थरों का कई ऐताहासिक इमारतों में इस्तेमाल किया गया है.
पत्थर महंगा होने की वजह से इसे आम लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इस पत्थर की कीमत करीब 250 से 450 डॉलर प्रति वर्ग मीटर की है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)