Aug 21, 2024, 02:59 PM IST

घर के मेनडोर पर क्यों नहीं लिखवाना चाहिए नाम?

Ritu Singh

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर के चारों ओर सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा फैली रहती है.

घर के मुख्य द्वार पर नाम लिखना या अपने नाम की नेम प्लेट लगाना वास्तु में शुभ नहीं माना गया है.

वास्तु में माना जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे के पास नेम प्लेट लिखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. 

यदि हम मुख्य द्वार पर अपना नाम लिखेंगे तो घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा निश्चित रूप से परेशान करती है.

सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है और घर की पूर्व दिशा की ओर बढ़ती है. लेकिन नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर के व्यक्ति पर पड़ता है.

घर के बाहर नाम लिखने या नेमप्लेट लटकाने से घर में वास्तु दोष बढ़ता है. ऐसा क्यों होता है कि घर के प्रत्येक स्थान पर किसी न किसी ग्रह का वास होता है.

घर के बाहर का स्थान राहु ग्रह का होता है, इसे छाया ग्रह माना गया है और इसकी छाया अच्छी नहीं होती है.

घर के मुख्य द्वार पर नाम लिखने या घर के बाहर नेम बोर्ड लटकाने से उस नाम वाले व्यक्ति पर राहु अपना दुष्प्रभाव अवश्य डालता है. 

इस कारण घर के बाहर नाम न लिखें. वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर आप घर के बाहर नेमप्लेट लगाना चाहते हैं तो अपना नाम न लगाएं, बल्कि घर का नाम लगाएं और उसे घर के बाहर लिखें.