Nov 11, 2024, 01:43 PM IST

कोई भी कैलाश पर्वत पर क्यों नहीं चढ़ पाता, क्या है रहस्य?

Sumit Tiwari

यूं तो कैलाश पर्वत माउंट एवरेस्ट से छोटा है, लेकिन आज तक इस पर चढ़ क्यों नहीं पाया.

ये सच है कि आज तक कैलाश पर्वत पर कोई भी पर्वतारोही नहीं चढ़ पाया. 

कई पर्वातारोहियों ने दावा किया है कि यहां पर चढ़ने से कोई अदृश्य ताकत रोकती है. 

कैलाश पर्वत को भगवान शंकर का घर कहा जाता है. पुराणों में भी जिक्र मिलता है.

कैलाश पर्वत, हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक तो है ही वहीं बौद्ध, जैन और सिख धर्म के लोग भी इसे मानते हैं. 

तिब्बत में कई कहानियां कहानियां प्रचलित हैं. इन कहानियों को मुताबिक बौद्ध भिक्षु मिलारेपा इकलौते शख्स थे

जो कैलाश पर्वत की चोटी पर जाए पाए थे. हालांकि इसका प्रमाण नहीं है.

तमाम पर्वतारोहियों ने कैलाश पर्वत के शिखर पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.

कैलाश पर्वत पर कोई क्यों नहीं चढ़ पाया इसके बारे में सही जानकारी नहीं है. 

ऐसी मान्यता है कि कैलाश पर्वत पर चढ़ने वाले आधा रास्ता तय करने के बाद दिशा भटक जाते हैं.