Feb 26, 2024, 11:12 AM IST

पीएम मोदी भी पहनते हैं काला धागा, क्या है इसके पीछे मान्यता?

Ritu Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राइट हैंड की कलाई में काला मोटा सा धागा बंधा आपने देखा है?

ये काला कई लोग पहनते हैं और इसे पहनने के पीछे हिंदु मान्यता क्या है, चलिए जानें.

काला रंग शनि और राहु का प्रतिनिधित्व करता है. वहीं कुछ लोग इसे बुरी नजर से बचने के लिए भी पहनते हैं.

काला धागा एकाग्रता को बढ़ता है और  मानसिक शक्ति और दृढ़ता प्रदान करने वाला माना गया है.

काला धागा कब पहनना चाहिए, हाथ में कैसे बांधना चाहिए और काला धागा निकल जाए तो क्या करना चाहिए, इसके बारे में भी जान लें.

काला धागा सुबह या शाम की पूजा के बाद ही पहनना चाहिए. इसे गले, पैर या कलाई कहीं भी बांधा जा सकता है.

काला धागा शनि-राहु की बुरे प्रभावों से बचाता है. वहीं ये नकारात्मक शक्तियों को पास आने से रोकता है.

काला धागा बदलें तो पुराना धागा उतारकर किसी नदी में प्रवाहित कर दें या किसी पेड़ के नीचे रख दें.

 काला धागा मंगल या शनिवार को धारण किया करना शुभ होता है.

काले धागे में हमेशा 9 गांठ बांधनी चाहिए.