Nov 12, 2024, 07:43 AM IST
कैलाश पर्वत उठाने वाला रावण शिव धनुष को क्यों नहीं उठा सका?
Ritu Singh
रामायण में सीता स्वयंवर में राम के साथ रावण भी शामिल था. रावण शिव धनुष को उठाकर स्वयंवर जीतने में असमर्थ रहा था.
कैलास पर्वत को उठाने वाला रावण शिव धनुष को क्यों नहीं उठा सका.? यही कारण है कि रावण स्वयंवर हार गया.
सीता स्वयंवर के समय एक शर्त रखी गई थी कि जो कोई भी शिव धनुष को उठाएगा, वह सीता से विवाह करेगा.
स्वयंवर में कई राजा उपस्थित थे और लंका के शासक रावण ने भी भाग लिया था.
जब रावण की बारी आई तो उसने शिव धनुष को उठाने के लिए केवल अपनी ताकत का इस्तेमाल किया, बुद्धि का नहीं.
रावण शिव धनुष को उठाने की कोशिश करता है तो वह उस पर अपनी ताकत लगा देता है. जिसके कारण शिव धनुष का वजन लगातार बढ़ता गया.
शिवा धनुष को उठाने के लिए ताकत नहीं प्रेम की जरूरत थी. लेकिन, रावण ने धनुषा पर अपनी शक्ति का इस्तेमाल करने के लिए अपने अहंकार का इस्तेमाल किया.
शिव धनस्सा को पिनाक के नाम से भी जाना जाता है. शिव धनुष 7 पर्व लंबा, वजन 100 किलो था.
Next:
कैकेयी को काली साड़ी में देख दशरथ क्यों डर गए थे?
Click To More..