Nov 14, 2024, 03:39 PM IST

राम-सीता विवाह में क्यों नहीं लगाया गया था लाल रंग का सिंदूर?

Smita Mugdha

हिंदू धर्म के मुताबिक होने वाली शादियों में सिंदूरदान एक अहम रस्म होती है. 

प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तिथि को आज भी बेहद शुभ माना जाता है और मिथिला में यह अहम दिन होता है. 

क्या आप जानते हैं कि माता सीता के विवाह में सिंदूरदान की रस्म लाल रंग के सिंदूर से नहीं हुई थी. 

मिथिला में शुभ काम जैसे विवाह मेंपीले रंग का सिंदूर लगाने की परंपरा है. 

आज भी मिथिला में किसी भी शुभ काम या शादी-ब्याह में महिलाएं पीले रंग का ही सिंदूर लगाती हैं

हिंदू वैदिक रीति से होने वाले विवाह में सिंदूरदान की रस्म पवित्र मानी जाती है.

मिथिला के लोकगीतों में आज भी राम-सीता के विवाह की परपंराओं का खूब जिक्र होता है.

आज भी माता सीता का जीवन और आदर्श लोगों के लिए प्रेरणा और श्रद्धा की बात है.

प्रभु श्रीराम और माता सीता का जीवन उनके भक्तों के लिए आदर्श है.