Nov 18, 2024, 09:06 AM IST

 केला घर के अंदर क्यों नहीं लगाना चाहिए? 

Ritu Singh

केले के पेड़ की पूजा हिंदू धर्म में की जाती है क्योंकि इसे विष्णु जी का रूप माना जाता है. 

 बावजूद इसके घर के अंदर केले का पेड़ क्यों नहीं लगाना चाहिए, क्या आपको पता है?

ऐसा माना जाता है कि केले के पेड़ पर लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी का वास होता है.

भागवत महापुराण के मुताबिक, समुद्र मंथन के दौरान लक्ष्मी से पहले उनकी बड़ी बहन अलक्ष्मी निकली थीं. 

अलक्ष्मी का विवाह उद्दालक मुनि से हुआ था. क्योंकि अलक्ष्मी को दरिद्रता की देवी माना जाता है इसलिए...  

घर के अंदर अगर केले का पेड़ लगाया जाता है तो इससे दरिद्रता, अशांति और दुख का वास होता है. 

अलक्ष्मी का विवाह उद्दालक मुनि से हुआ था.  अलक्ष्मी को दरिद्रता की देवी माना जाता है.  

. इसलिए केले के पेड़ को घर के अंदर या बालकनी में न लगाएं. इसे बगीचे में लगा सकते हैं या मंदिर के आसपास लगे पेड़ की पूजा करें.