Jul 15, 2024, 01:34 PM IST

काशी से गंगाजल क्यों बाहर लेकर नहीं जाना चाहिए?

Ritu Singh

गंगाजल कहीं से भी ले करा आप कहीं भी जा सकते हैं लेकिन काशी से गंगाजल लेकर कहीं नहीं जाना चाहिए.

काशी से गंगाजल लेकर कहीं बाहर जाना महापाप की श्रेणी में आता है. 

ज्योतिर्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया है कि काशी से गंगाजल लेकर कभी काशी से बाहर नहीं जाना चाहिए.

क्योंकि ऐसा करने से गंगाजल में मौजूद न नजर आने वाले जीव जैसे कीड़े आदि भी साथ में काशी से बाहर चले जाते हैं. 

ऐसे करना उनसे काशी छुड़ाना है और लोग काशी मोक्ष के लिए आते हैं. मोक्ष का सौभाग्य अगर कोई किसी से छीनता है तो वह पाप का भागी होता है.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कहते हैं गंगा की धारा में कोई बहकर खुद से बाहर चला जाए लेकिन किसी दूसरे को ये काम नहीं करना चाहिए.

किसी को काशी भेजना जैसे पुण्य का काम है वैसे ही काशी से किसी को दूर करना पाप का काम है.

जबकी काशी में किसी को लाना पुण्य का काम होता है.