Nov 5, 2024, 03:56 PM IST

मंदिर से लौटते समय क्यों नहीं बजानी चाहिए घंटी?

Aditya Katariya

हिंदू धर्म में पूजा के दौरान कई रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है. इन्हीं में से एक है मंदिर में घंटी बजाना.

मंदिर में घंटी बजाने का विशेष महत्व है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदिर से लौटते समय घंटी बजाना वर्जित माना जाता है?

आइए यहां जानते हैं मंदिर से लौटते समय घंटी न बजाने के पीछे क्या है कारण

मंदिर में घंटी बजाना पूजा का एक हिस्सा है. जब हम मंदिर से बाहर निकलते हैं, तो इसका मतलब है कि पूजा खत्म हो गई है और इसलिए घंटी बजाने की कोई जरूरत नहीं है.

मंदिर में पूजा करते समय हम ध्यान केंद्रित करते हैं. मंदिर से निकलते समय घंटी बजाने से ध्यान टूट सकता है.

मंदिर में पूजा करने के बाद हम सकारात्मक ऊर्जा से भर जाते हैं. मंदिर से निकलते समय घंटी बजाने से यह सकारात्मक ऊर्जा बाधित हो सकती है.

कुछ मान्यताओं के अनुसार मंदिर से बाहर निकलते समय घंटी बजाना अन्य देवताओं का अपमान माना जाता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.