Jul 14, 2024, 01:09 PM IST

शूर्पणखा ने क्यों अपने ही भाई रावण को दिया था कुल के विनाश का श्राप?

Aman Maheshwari

रामायण से कई सारे अहम किरदार जुड़े हैं. जिनका जिक्र मिलता है. ऐसे ही एक शूर्पणखा है जो रामायण में युद्ध का कारण बनी थी. 

लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काट दी थी जिसके बाद ही रामायण का पूरा किस्सा शुरू हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शूर्पणखा बदला लेने के लिए ऐसा किया था.

दरअसल, रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा के पति का मार दिया था. इसी का बदला लेने के लिए शूर्पणखा ने रावण का सर्वनाश करने की ठान ली थी.

रामायण के मुताबिक, शूर्पणखा का पति विद्युतजिव्ह कालकेय नाम के राजा का सेनापति था.

एक बार रावण का युद्ध कालकेय से हुआ था. तब रावण को युद्ध में अपनी बहन के पति विद्युतजिव्ह का सामना करना पड़ा था.

विद्युतजिव्ह और रावण के बीच हुए इस युद्ध में ही रावण ने शूर्पणखा के पति विद्युतजिव्ह का वध कर दिया था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.