Jan 22, 2024, 12:59 PM IST

अयोध्या राम मंदिर में जानें क्यों नहीं है देवी सीता की मूर्ति

Ritu Singh

अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. लेकिन मंदिर में मां सीता की मूर्ति नहीं होगी.

अयोध्या में मुख्य मंदिर के अलावा जन्मभूमि परिसर में 7 और अन्य मंदिर बनाने का कार्य भी चल रहा है. इनमें भगवान के गुरु ब्रह्मर्षि वशिष्ठ, ब्रह्मर्षि विश्वामित्र, महर्षि वाल्मीकि, अगस्त्य मुनि, रामभक्त केवट, निषादराज और माता शबरी के मंदिर शामिल हैं.

लेकिन राम मंदिर में देवी सीता की प्रतिमा क्यों नहीं होगी इसके पीछे सच क्या है ये जान लें. असल में देवी सीती की मूर्ति गर्भ गृह में नहीं होगी.

गर्भगृह में केवल रामलला की मूर्ति होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां रामलला की मूर्ति 5 वर्ष के बालक के रूप विराजित होगी. 

बाल रूप में देवी सीता का रहना उचित नहीं होगा इसलिए यहां केवल रामलला ही विराजेंगे.

बता दें कि जब राम और सीता की शादी हुई थी तो राम जी 13 और सीता जी 16 साल की थीं.