Aug 31, 2024, 12:05 PM IST

क्यों हमेशा जमीन से 4 उंगली ऊपर रहता था युधिष्ठिर का रथ?

Aman Maheshwari

कौरवों और पांडवों के बीच महाभारत का युद्ध हुआ था. यह युद्ध 18 दिनों तक चला था. युद्ध में पांडवों ने जीत हासिल की थी. महाभारत के कई किस्से आज भी प्रसिद्ध हैं.

ऐसा ही एक किस्सा पांचों पांडवों में सबसे बड़े भाई युधिष्ठिर के बारे में है. युधिष्ठिर का रथ हमेशा जमीन से 4 उंगली ऊपर रहता था.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऐसा इसलिए था क्योंकि वह कभी भी झूठ नहीं बोलते थे. वह हमेशा सत्याचरण का पालन करते थे.

युधिष्ठिर के हमेशा सच बोलने और उनके पुण्य प्रताप के कारण ही उनका रथ जमीन से 4 उंगली ऊपर रहता था. लेकिन एक बार रथ जमीन से सट गया था.

ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि, रणभूमि में युधिष्ठिर ने गुरु द्रोणाचार्य से झूठ बोला था. उन्होंने गुरु द्रोणाचार्य के पूछने पर कहा, अश्वत्थामा मारा गया. बाद में धीरे से बोला लेकिन हाथी.

अपने पुत्र अश्वत्थामा की मृत्यु की खबर सुनने के बाद ही गुरु द्रोणाचार्य ने हथियार डाल दिए थे. इस झूठ के कारण युधिष्ठिर का रथ जमीन से सट गया था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.